
मुस्लिम सिन्धी सिपाही कल्याण बोर्ड गठन की मांग






सिन्धी सिपाही समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ़ समेजा के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिला व राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम ” सिन्धी सिपाही कल्याण बोर्ड गठन ” करने का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे मांग रखते हुए लिखा कि
सिन्धी सिपाही समाज राजस्थान के सीमांत एरिया सांचौर ,जालोर ,जोधपुर ,फलोदी ,बालोतरा ,बाड़मेर ,जैसलमेर ,नागोर , बीकानेर , अनूपगढ ,गंगानगर , हनुमानगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले 65% लोग वर्षो से विपरीत परिस्थितियों को झेलते हुए जीवन यापन करते रहे हैं जिनकी शैक्षिक , आर्थिक, समाजी व राजनैतिक स्तर को देखते हुए ,इनके स्तर का विकास एव कल्याण के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से मांग करने का अभियान चलाया जा रहा है कि “मुस्लिम सिन्धी सिपाही कल्याण बोर्ड ” का गठन शीघ्र किया जाय अन्यथा इस क्षेत्र की 60 विधानसभा क्षेत्र को ये प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही इन इलाके क


