स्टार्टअप एक्सपो में बीकानेर की ट्रोपो सर्विसेज का हुआ चयन - Khulasa Online स्टार्टअप एक्सपो में बीकानेर की ट्रोपो सर्विसेज का हुआ चयन - Khulasa Online

स्टार्टअप एक्सपो में बीकानेर की ट्रोपो सर्विसेज का हुआ चयन

राजस्थान आईटी डे जयपुर

*सात शहरों में रोजाना हजारों कारों को दे रहे सर्विसेज, 250 लोगों को मिल रहा रोजगार*
राजस्थान आईटी डे पर जयपुर में रविवार से तीन दिवसीय स्टार्टअप एक्सपो प्रारंभ हो गया है। 19 मार्च से 21 मार्च तक जवाहर कला केन्द्र और राजस्थान विवि में आयोजित इस स्टार्टअप एक्सपो में प्रदेश के बेहतरीन 80 से अधिक स्टार्टप्स का चयन आई-स्टार्ट राजस्थान एवं प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। आई स्टार्ट राजस्थान से मेंटर जयवीरसिंह शेखावत ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के कौशल को बढ़ाना है। महोत्सव में रोजगार के अवसर पैदा करने और भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। खास बात यह है कि उक्त 80 से अधिक स्टार्टअप में बीकानेर से ट्रोपो सर्विसेज कार केयर का भी चयन हुआ है। ट्रोपो सर्विसेज के फाउंडर डायरेक्टर हेमन्त शेखानी ने बताया कि ट्रोपो की वर्तमान में गुजरात व राजस्थान के कुल सात शहरों में शाखाएं हैं। डायरेक्टर शेखानी ने बताया कि 2019 में इस स्टार्टअप पर रिसर्च करना प्रारंभ किया तथा बीकानेर से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद 2020 में इसे प्रारंभ किया गया। मूलत: बीकानेर के भीनासर निवासी हेमन्त शेखानी ने बताया कि रोजाना सातों शहरों में एक हजार से अधिक कारों को सर्विसेज दी जाती है तथा 250 के करीब लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
*क्या है ट्रोपो*
फाउंडर हेमन्त शेखानी ने बताया कि ट्रोपो आधुनिक तरीक़े से डेली कार क्लीनिंग, कार सर्विसिंग, रिपेयर जैसी सर्विसेज़ ग्राहकों को मुहया कराता है। ग्राहक व्हाट्सएप के ज़रिए डेली कार क्लीनिंग सर्विसेज़ बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि पर्यावरण के प्रति सजगत रखते हुए बिना एक बूँद पानी का इस्तमाल करे पूरी कार को वॉटरलेस सोल्यूशन तकनीक से साफ़ किया जाता है, जिससे एक बार में 80 लीटर तक पानी की बचत होती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26