Gold Silver

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में होंगी

बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार मार्च 2020 में होंगी। संस्था प्रधानों की मांग पर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने यह घोषणा की। हालांकि, अजमेर बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जो टाइम टेबल जारी किया था, उसमें बोर्ड परीक्षाओं की तिथि 20 फरवरी प्रस्तावित थी। सोमवार को गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित च्आओ चलें विद्यालय की ओरज् शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में आए सभी संस्था प्रधानों ने फरवरी में पंचायत चुनाव व वार्षिकोत्सव के आयोजन को देखते हुए शिक्षा मंत्री के सामने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि बदलने की मांग रखी। मंत्री ने शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर मुखातिब होते हुए इसे मंजूर कर लिया।

Join Whatsapp 26