Gold Silver

लूणकरनसर थानाधिकारी किया सम्मान

बीकानेर। बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थानाधिकारी सुमन पडि़हार का महिला दिवस के अवसर पर खुलासा न्यूज पोर्टल द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर लूणकरनसर वृत्ताधिकारी नारायण बाजिया व संतोष बोहरा ने उनका सम्मान पत्र देकर सम्मान दिया। थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वृत्ताधिकारी ने तहसील में नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के निर्देश दिये तथा इस पर सख्ती से पेश आने को कहा। थानाधिकारी ने बताया कि नशे को रोकने के लिए प्रभावी गश्त व रात को हाईवें से निकलने वाली गाडिय़ों को चैकिंग के बिना आगे नहीं भेजा जा रहा है। सीएलजी मीटिंग में खुलासा के न्यूज के लूणकरनसर प्रतिनिधि लोकेश बोहरा व ीएलजी सदस्यों ने भी बधाई दी दीनदयाल मुद्गल पूर्व सरपंच लूणकरणसर विनोद चोपड़ा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम कलकल जीतू गोदारा महिलाएं शामिल हुई

Join Whatsapp 26