
खाजूवाला में दलित युवती रेप और मर्डर प्रकरण के मुख्य आरोपी के खिलाफ लुट आउट नोटिस जारी, आईजी ने घोषित की इनामी राशि






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले दिन से प्रदेशभर में सुर्खियां में रहने वाले खाजूवाला में दलित युवती से रेप और मर्डर प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए है। इस संबंध में आईजी ओमप्रकाश पासवान ने आरोपी दिनेश बिश्नोई पर 40 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। जिसके तहत आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति 40 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा और पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।


