
कोतकाता, पटना गुवाहाटी जाने वाली ट्रेनों लंबी वोटिंग






जयपुर। दीपावली से पहले अगर आप लखनऊ, पटना, कोलाकात या गुवाहाटी की यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि राजस्थान से बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में अगले डेढ़ सप्ताह तक बर्थ उपलब्ध नहीं है। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच में तो बर्थ उपलब्ध ही नहीं है, एसी कोच में भी लम्बी वेटिंग लिस्ट चल रही है। ऐसे में इन रूटों पर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों के लिए अगले डेढ़ सप्ताह तक ट्रेनों में सफर करना आसान नहीं होगा। लोगों को मजबूरन जनरल कोच या दूसरे साधनों से सफर करना पड़ेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन से चलने वाली अजमेर-सियालदाह, बीकानेर-हावड़ा, बीकानेर-प्रयागराज, अजमेर-कोलकाता समेत अन्य ट्रेनों में स्लीपर कोच में वेटिंग में भी टिकट उपलब्ध नहीं है। थर्ड से लेकर फस्र्ट एसी कोच में भी 40 से ऊपर वेटिंग चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बॉम्बे, पुणे, सूरत, अहमदाबाद समेत दक्षिण भारत से जयपुर आने वाले यात्रियों को गाडिय़ों में सीटें उपलब्ध नहीं हो रही। जबकि मुंबई से ही हर रोज जयपुर 2-3 गाडिय़ां आ रही है, लेकिन उन गाडिय़ों में भी पेसेंजर्स के लिए सीटें उपलब्ध नहीं है।
पूर्वी राजस्थान जाने वाली इन ट्रेनों में नहीं है सीटे
गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा में 20 और 23 अक्टूबर को स्लीपर कोच में बर्थ की बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि 24 और 27 अप्रैल की ट्रेन में 100 से ऊपर वेटिंग है।
गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह में 21 से 23 अक्टूबर को स्लीपर कोच में सीटें नहीं है। वहीं 20 और 24 अक्टूबर की गाड़ी में वेटिंग लिस्ट 150 से ऊपर है।
गाड़ी संख्या 20404 बीकानेर-प्रयागराज में 20, 22, 24 और 25 अक्टूबर को 100 से ऊपर वेटिंग लिस्ट है।
गाड़ी संख्या 03126 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन में 20 और 27 अक्टूबर को स्लीपर कोच में फुल है।
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भी नो-रूम
गाड़ी संख्या 12979 बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट में 22 अक्टूबर को नो-रूम है यानी टिकट उपलब्ध नहीं है। जबकि 18, 20 और 25 अक्टूबर को 100 से लेकर 200 की वेटिंग चल रही है।
गाड़ी संख्या 12955 मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट में 21 व 22 अक्टूबर को स्पीलर कोच फुल है, जबकि 20 और 23 अक्टूबर को स्लीपर कोच में 250 से ऊपर वेटिंग और थर्ड एसी में 20 से 23 अक्टूबर तक 100 से ऊपर वेटिंग चल रही है।
गाड़ी संख्या 14702 अरावली एक्सप्रेस में 22 और 23 अक्टूबर को स्लीपर कोच में बर्थ उपलब्ध नहीं है, जबकि 20, 21 और 24 अक्टूबर को 200 से ऊपर की वेटिंग लिस्ट है।


