शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी इस बार महिला अधिकारियों के कंधों पर - Khulasa Online शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी इस बार महिला अधिकारियों के कंधों पर - Khulasa Online

शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी इस बार महिला अधिकारियों के कंधों पर

शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के कंधों पर

बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कल सुबह होगा। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसको लेकर लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस बार भी शांतिपूर्ण मतदान करवाना भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। ऐसे में इस बार भी मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए तीन महिला अधिकारी संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालाँकि तीनों ही अधिकारी फिल्ड में काफी एक्टिव नजर आ रही है। जिला कलक्टर के नेतृत्व में चुनाव सम्बन्धी कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। तो एसपी कानून व्यवस्था को लेकर लगातार मीटिंग कर रही है। बुधवार को भी पुलिस अधीक्षक की ओर से अभय कमांड का निरीक्षण किया गया था। जिला कलक्टर ने भी बुधवार को राजकीय डूंगर और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ऐसे में यह बड़ा चुनाव होने की वजह से शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर तीनों ही अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।

एसपी खुद मॉनिटरिंग करेंगी
पुलिस महकमे के आंकड़ों के मुताबिक, जिलेभर में 966 बूथ लाइव रहेंगे। वॉर रूम की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक खुद करेंगी। संवेदनशील एवं अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग को भी वॉर से मॉनिटर किया जा सकेगा। इसके अलावा 27 फ्लाइंग स्क्वायड, 27 स्टेटिक सर्विलांस की लोकेशन भी निगरानी में रहेगी। पुलिस मोबाइल पार्टी 189, क्यूआरटी 32, सुपरवाइजरी ऑफिसर 23, एसएचओ 29 वॉर रूम की निगाह में रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26