बीकानेर: इस गांव में मतदान का बहिष्कार, वहीं इस बूथ पर मधुमक्खियों का हमला - Khulasa Online बीकानेर: इस गांव में मतदान का बहिष्कार, वहीं इस बूथ पर मधुमक्खियों का हमला - Khulasa Online

बीकानेर: इस गांव में मतदान का बहिष्कार, वहीं इस बूथ पर मधुमक्खियों का हमला

बीकानेर: इस गांव में मतदान का बहिष्कार, वहीं इस बूथ पर मधुमक्खियों का हमला

बीकानेर। देश की नई लोकसभा के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हाे गया है। बीकानेर में भी वोट देने के लिए मतदाताओं का पोलिंग बूथों पर लाइन लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा के उम्मीदवार पूजा के बाद परिवार के साथ वोट देने गए। वहीं बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने अपनी पत्नी संतोष व्यास के साथ जुगल भवन के पास स्थित बूथ पर मतदान किया। गंगाशहर के नोखा रोड स्थित 14 नंबर बूथ के बाहर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कांग्रेस एजेंट कुर्सी छोड़कर भागे। बीकानेर के दाइयां गांव में लोगों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। उच्च प्राथमिक स्कूल में बने बूथ के बाहर गांव के कुल 744 वोटर धरने पर बैठे हैं। इस मतदान केन्द्र पर मेघवालों का बास, मुख्य गांव चौपाल, तेली बाबा की ढाणी, गांधी चौक आदि इलाकों के मतदाता वोट देते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26