LIVE : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक शुरू , मुख्यमंत्री गहलोत ले सकते बड़े फैसले

LIVE : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक शुरू , मुख्यमंत्री गहलोत ले सकते बड़े फैसले

 

– मुख्यमंत्री आवास पर हो रही ओपन बैठक, विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी हैं बैठक में मौजूद

खुलासा न्यूज़ । राजस्थान में कोरोना (डेल्टा वैरिएंट) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों राजस्थान कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम साढ़े पांच बजे CM रेजिडेंस पर शुरू हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन आज रात ही जारी होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे लाइव देख रहे हैं। यह पहला मौका है जब मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन है।

सीएम बोले- दूसरे राज्यों को देखते हुए हमें भी फैसले करने होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद और मेडिकल एक्सपर्ट के साथ लाइव मंथन चल रहा है। गहलोत ने कहा कि गृह विभाग आज ही एसओपी और गाइडलाइन जारी करेगा। मध्य प्रदेश में अभी केस उतने नहीं हैं, लेकिन वहां पाबंदियां लगाई गई हैं। मध्य प्रदेश ने कहा है कि पड़ोसी राज्य गुजरात में कोरोना के केस ज्यादा हैं। जब MP कर रहा है, तो हमें भी अब दूसरे राज्यों को देखते हुए कड़ाई वाले फैसले करने हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |