नमक की आड़ में शराब तस्करी:हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे - Khulasa Online नमक की आड़ में शराब तस्करी:हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे - Khulasa Online

नमक की आड़ में शराब तस्करी:हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे

चूरू। जिले की सादुलपुर पुलिस ने बुधवार को नमक की आड़ में अवैध शराब छुपाकर ले जाते एक कैंटर को जब्त तस्कर को पकड़ा। तस्करों ने नशे की खेप को ले जाने के लिए कैंटर की बॉडी में विशेष खांचा बनाया था। तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 405 कार्टन बरामद किए हैं। आरोपी हरियाणा से तस्करी कर गुजरात लेकर जा रहे थे।
सादुलपुर थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर डीएसटी प्रभारी जोगेन्द्र सिंह की सूचना पर पिलानी से आ रहे कैंटर को रोककर जांच की गई। पूछताछ में चालक घबरा गया। पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली जिसमें भरे नमक के कट्टों को हटाकर जांच की। ट्रक की बॉडी में एक छोटा-सा दरवाजा दिखाई दिया। खोलकर देखा तो बॉडी के नीचे लोहे की चद्दर से दरवाजानुमा खांचा बना रखा था। जिसमें शराब भरी हुई थी और खांचे को बंद कर ऊपर नमक डाल दिया। पुलिस ने शराब सहित कैंटर को जब्त कर आरोपी चालक महेश गिरि गोस्वामी (39) निवासी खडीन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी टीम प्रभारी जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल वेदप्रकाश, रामफल, सुष्मीत, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, रोशनलाल तथा साइबर सैल चूरू के कांस्टेबल सत्यवान, रमाकांत एवं स्थानीय पुलिस थाने से सुरेन्द्र कुमार उनि., कांस्टेबल सुरेश कुमार, जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26