बीकानेर में देर रात तक बिकती है शराब, इस खेल में आबकारी विभाग के निरीक्षक शामिल! - Khulasa Online बीकानेर में देर रात तक बिकती है शराब, इस खेल में आबकारी विभाग के निरीक्षक शामिल! - Khulasa Online

बीकानेर में देर रात तक बिकती है शराब, इस खेल में आबकारी विभाग के निरीक्षक शामिल!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में 13 घंटे शराब की दुकानें खुल रही है फिर भी देर रात तक अवैध बिक्री जारी रहती है। शराब की दुकानों को अवैध बिक्री की खुली छूट है। इन दुकानों पर रात 9 बजे तक जमकर बिक्री होती है। क्या अवैध बिक्री के इस खेल में आबकारी विभाग के निरीक्षक शामिल है ? काफी समय से आबकारी निरीक्षक द्वारा देर रात तक अवैध बिक्री और निश्चित समय के बाद शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं गई। कार्यवाही नहीं करने से आबकारी विभाग सवालों के कटघरे में है। खुलासा न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि चौतीना कुआं, पवनपुरी, करमीसर, पूगल फांटा, जाट धर्मशाला के पास देर रात तक अवैध शराब बिकती है। इन दुकानदारों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है, ना तो पुलिस का है और ना ही आबकारी विभाग का।

जिम्मेदारों को सब है पता
बीकानेर के ऐसे कई इलाके हैं जहां आधी रात अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जाती है। शराब बेचने और खरीदने वाले दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। इसके अलावा उन थाना क्षेत्र के थानेदार सहित हर एक पुलिसकर्मी को भी ऐसी जगहों की जानकारी होती है। लेकिन सब कुछ ऐसे चलते रहता है जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं। रात के अंधेरे में शराब का अवैध कारोबार करने वाले कई बार वर्दीधारियों के साथ भी दिखते हैं। यही वजह है कि शराब का अवैध कारोबार पूरे बीकानेर में चरम पर होने के बाद भी कार्रवाई की खानापूर्ति की जाती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26