
पहाड़ों पर हल्की धुंध, नवम्बर में बढ़ रही ठंडक






अजमेर. नवम्बर में ठंडक बढ़ रही है। शनिवार सुबह और ठंडक घुली रही। दोपहर में धूप में तेजी रही। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री रहा। और न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह धूप निकलने से पहले मौसम सर्द रहा। हवा में भी ठंडापन महसूस हुआ। पहाड़ों पर हल्की धुंध मंडराती दिखी। सूरज के निकलने के बाद मौसम सामान्य हुआ। इसके बाद दिनभर धूप में तेजी रही। शाम ढलते ही मौसम में फिर ठंडक हो गई।
पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
पश्चिम विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बीते अक्टूबर में बरसात हुई थी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से मौसममें ठंडक बढ़ी है। ऐसे में नवम्बर के दूसरे पखवाड़े से दिसम्बर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पडऩे की उम्मीद है।
Read More: 8 से 11 नवम्बर तक ऑनलाइन आपत्ति
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री. परीक्षा-2021 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी 8 से 11 नवम्बर तकऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक संगीत जैन ने बताया कि आयोग ने 27 अक्टूबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 कराई थी। अभ्यर्थी मॉडल उत्तरकुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।


