Gold Silver

शौर्य दिवस पर किये दीप प्रज्ज्वलित,कोठारी बंधुओं को दी श्रद्धाजंलि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बाबरी मस्जिद विवादित ढाँचे की बरसी बीकानेर बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखवात के नेतृत्व शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। तुलसी सर्किल पर रामकृष्ण मंदिर को पुष्पों से सजाया गया और 101 दीपक प्रज्वलित किये गए। प्रभू श्री राम,श्री कृष्ण और हनुमान जी महाराज की आरती की गयी। साथ में बीकानेर के शरद ओर राम कोठारी बंधुओं को श्रद्वांजलि दी गयी। बीकानेर बजरंग दल सहसंयोजक विक्रम सिंह रावत,योगेश जांगिड,गोरक्षा सह प्रमुख जीतू राजपुरोहित,विहिप के धर्मेंद्र सारस्वत,सूरजमाल सिंह नीमराना,सूरज प्रकाश राव,सुंदर गहलोत ,विक्रम भवानी,प्रेम सिंह,गज्जू सुथार,मुकेश जोशी,अनूप गहलोत,श्रवण सिंह खारा,महादेव शर्मा,नंदू सिंह फौजी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26