
बीकानेर: अनियमितताएं पाए जानेपर 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित





बीकानेर: अनियमितताएं पाए जानेपर 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
बीकानेर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवंसहायक औषधि नियंत्रक विभाग द्वाराकी गई जांच के दौरान विभिन्नअनियमितताएं पाए जाने पर 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलम्बितकिए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारीएवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्रकुमार केदावत ने बताया कि महाजनस्थित भव्या मेडिकल एंड जनरलस्टोर का लाइसेंस 3 दिनों के लिए,पूगल स्थित धतरवाल मेडिकल स्टोर,सत्तासर स्थित अमित मेडिकल एंडजनरल स्टोर के लाइसेंस 5 दिनों केलिए, फड़ बाजार स्थित गौरीमेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखास्थित हिम्मत इंपैक्स का लाइसेंस 8दिनों के लिए, बामनवाली स्थित गुरुकृपा मेडिकल स्टोर, घेघड़ा अयानमेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोसेरासमरदा स्थित गोविंद मेडिकोज केलाइसेंस 10 दिनों के लिए निलंबितकर दिए गए हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |