खड़े ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - Khulasa Online खड़े ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - Khulasa Online

खड़े ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

खड़े ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

अनूपगढ़। अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ आने सड़क पर एक खड़े ट्रोले में मोटरसाइकिल की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस की सहायता से युवक को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। मृत युवक पेशे से ड्राइवर था,दो माह पहले ही ड्राइवरी कार्य शुरू किया था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी डबली कलां के रूप में हुई है। एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है और मृतक के जीजा की ओर से मृतक की शिनाख्त की गई है। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा था,एक कार के शोरूम के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले में बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सूचना एम्बुलेंस को दी। युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से पहुंचने से पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे अस्पताल लाने के लिए निजी वाहन से अस्पताल लाने की तैयारी की। इसी दौरान 108 के मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई ग्यारसी लाल मीणा और कांस्टेबल मनीष मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार प्रमोद कुमार (25) पुत्र विनोद बुरड़क निवासी डबली कलां वार्ड नंबर 4 टिब्बी जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी तथा शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। एएसआई ग्यासरी लाल मीणा ने बताया कि बुधवार को परिजनों की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक के जीजा उग्रसेन द्वारा मृतक की पुष्टि की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26