भामाशाह द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एलइडी टीवी वितरण - Khulasa Online भामाशाह द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एलइडी टीवी वितरण - Khulasa Online

भामाशाह द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एलइडी टीवी वितरण

भामाशाह द्वारा एलइडी टीवी का वितरण किया गया आंगनबाड़ी केदो में। लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एलइडी टीवी वितरण की गई। प्रत्येक आंगनबाड़ी केदो में एलईडी टीवी द्वारा बच्चों को पेन ड्राइव में बच्चों के लिए प्रोग्राम है जो बच्चों को दिखाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी निर्मल दुबे ने बताया भामाशाह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में जो सहायता दी गई है एलइडी टीवी की उसके लिए उन भामाशाहों को आभार किया। इससे आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक रूप से विकसित किया जा रहा है भविष्य के लिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया अभी तक 75 एलइडी टीवी का वितरण किया गया है। अभी और खेप आएगी कुल मिलाकर लुणकनसर क्षेत्र में जितने आंगनबाड़ी केंद्र है उन सभी में एलईडी टीवी लगेगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास क्रमिक विजय सिंह राठौड़ देवेंद्र कंबोज आनंद सिंह महिला पर्यवेक्षक गीता देवी मंजू देवी सुलोचना कीचड़ परविंदर मौजूद रहे। वितरण महिला पर्यवेक्षक अपने-अपने सेक्टर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कर रही थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26