Gold Silver

मुद्दों को छोड़ मुखड़ों को देखकर डालेंगे वोट ! जानिए वार्डों की ग्राउंड रिपोर्ट

बीकानेर। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनावी समर में शह और मात का खेल तेज हो गया है। चुनावी शोर गुल थमने के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क का दौर शुरू हो चुका है। अपनी ओर मत दिलवाने के लिये मतदाताओं से कई वादे किये जा रहे है। लेकिन इस चुनाव में जनता के बीच मुद्दे गौण नजर आ रहे हैं। शहर के विकास के मुद्दों की बात जनता कर रही है ना प्रत्याशी। शहर के वार्डों में समूह में बैठे लोग विकास से ज्यादा किसे और क्यों टिकट मिला। इस पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। याद दिलाने पर सडक़, नाली, सीवरेज के साथ वाई-फाई शहर, अच्छे पार्क, सुरक्षा के इ ंतजाम, सुगम यातायात जैसे मुद्दों की बात करते हैं। निकाय चुनाव के मतदान से पूर्व खुलासा टीम ने शहर के कई वार्डों का दौरा किया तो ऐसी ही तस्वीर निकल कर सामने आई। जहां चाय की थड़ी,मोहल्ले में पाटों पर बैठे बुजुर्गों ने चुनाव की चर्चा करते ही कहा- म्हें तो म्हारा प्रत्याशी ने वोट देस्या।

जनता वोट देगी तो शहर का विकास भी होगा। जिस किसी वार्ड में गए वहां लोगों का कहना है कि वार्ड में नाली, सडक़, बिजली और पानी जैसी समस्याएं हैं। इनका समाधान होना चाहिए।वार्ड 2 में गए तो स्थानीय लोगों ने कहा कि भाजपा का बोर्ड और उनका समर्थिक पार्षद था फिर भी यहां के लोग पिछले पांच वर्ष से सडक़, नाली और रोशनी जैसी प्राथमिक सुविधाओं से भी जूझ रहे हैं। लम्बे समय से कचरे से परेशान है। यहां विकास की बात तो दूर समय कचरा भी नहीं उठाया जाता। पानी की निकासी यहां बड़ी परेशानी बनी हुई है। इस बार समस्याओं का समाधान करवाने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे। वार्ड 35 के पंचशती सर्किल क्षेत्र में एकत्र लोगों से चुनाव की चर्चा शुरू की गई तो शहर के समग्र विकास की सोच निकल कर आई। मोहल्ले के निवासी दिनेश सक्सेना का कहना है शहर के समग्र विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे। उनका कहना है कि अब तक सडक़, नाली और बिजली जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़े जाते रहे हैं, लेकिन आज महिला सुरक्षा, शहर की सुरक्षा के लिए मोहल्ले में सीसीटीवी से निगरानी, बच्चों के लिए पार्क होना चाहिए।

मतदाताओं से चर्चा में ये मुद्दे आए सामने
सुगम यातायात
अतिक्रमण मुक्त शहर
शहर की बाहरी कॉलोनियों ने बने पार्क
पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी हो तय
सडक़ और नाली का निर्माण आगामी 25 वर्ष को देखते हुए किया जाए
एक भी गली मोहल्ला स्ट्रीट लाइट से वंचित नहीं रहे
एक वर्ष में दस वार्डों का स्मार्ट वार्ड के रूप में हो विकास
चौराहो और दरवाजों का विकास
आवारा पशुओं की समस्या का हो स्थाई समाधान
केबिल व लाइन डालने के लिए की जाने वाली खुदाई हो बंद

Join Whatsapp 26