Gold Silver

परीक्षाओं के तनाव से मुक्ति के लिए “खेल-खेल में सीखें” कार्यशाला आयोजित

खुलासा न्यूज़ ।लोकेश बोहरा । लूनकरणसर कस्बे के स्थानीय आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समाप्ति के तुरंत बाद बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने एवं मनोरंजक तरीकों से बुनियादी शिक्षा देने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला‌ के दौरान बच्चों को मनोवैज्ञानिक एवं रुचिकर तरीकों द्वारा खेलों के माध्यम से व्याकरण,संक्रियाएं, आकृतियां,वार्तालाप आदि मूलभूत चीजें सिखाई गई।साथ ही, बच्चों के दिमाग की कसरत हेतु अनेक खेल आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। परीक्षाओं के बाद ऐसा आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति दिलाता है, बल्कि उन्हे शिक्षा और विद्यालय के और निकट लाकर उनमें व्यावहारिक बुद्धि विकसित करने का भी कार्य करता है। संस्था निदेशक श्री श्योप्रकाश जाखड़ ने इस आयोजन के सफलता की बधाई टीम , अभिभावक व बच्चों को देते हुए बताया कि उनकी टीम सदैव इसी प्रकार के नवाचारों के मार्फत बच्चों का शैक्षणिक और व्यावहारिक उत्थान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Join Whatsapp 26