सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी वकील गिरफ़्तार, लगातार कर रहा था टॉर्चर - Khulasa Online सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी वकील गिरफ़्तार, लगातार कर रहा था टॉर्चर - Khulasa Online

सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी वकील गिरफ़्तार, लगातार कर रहा था टॉर्चर

 

खुलासा न्यूज़ । दौसा जिले की कोलवा थाना पुलिस ने युवक के सुसाइड के मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार वकील ने युवक को उधार दिए पैसे वसूलने के बावजूद उसे टॉर्चर किया। इससे मजबूर होकर उसने सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने आरोपी वृजेंद्र उजैनिया निवासी रघुनाथ विहार कॉलोनी आगरा रोड कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

नहीं लौटाए थे चैक व डाक्यूमेंटस
पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास अनंतवाड़ा निवासी जयपाल सैनी ने बिजली के खंभे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। इस संबंध में मृतक के पिता किशनलाल सैनी ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि जयपाल ने कानोता निवासी बिंदेश्वर गुप्ता से रुपए उधार लिए थे। इसमें से कुछ रुपए लौटा दिए था। बाकी पैसा चुकाने की एवज में जयपाल से चैक, खाली स्टाम्प व जेडीए प्लॉट के ओरिजनल डॉक्यूमेंट अपने पास रख लिए। कुछ दिन बाद पैसा नहीं चुकाने पर चेक बाउंस कराने की धमकी देने लगे। इस पर मृतक ने प्लॉट बेचकर उधारी के रुपए चुका दिए। इसके बावजूद सूदखोर ने उसके चेक, ब्लैंक स्टॉम्प और दूसरे डॉक्यूमेंट वापस नहीं दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26