अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, तीन असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई - Khulasa Online अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, तीन असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई - Khulasa Online

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार, तीन असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेंर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत थाना ईलाका में हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, प्रकरणो मे वंाछित आरोपीयों की धरपकड की अधिक से अधिक कार्रवाई हेतु निर्देशित में पुलिस अधीक्षक जिला तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के नेतृत्व में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर धीरेन्द्रसिह पुनि. द्वारा हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों के ठिकानों पर दबिशें व धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर गठित टीम पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की द्वारा अलग-अलग जगह दबिशें दी गई। दौराने दबिश थाना टीमों द्वारा आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों के बारे मे सुचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के सक्रिय अपराधियों के बारे आसूचना एव तकनिकी संकलन एकत्रित की गई। मुखबीर की विश्वनिय सूचना के आधार पर सक्रिय अपराधी सुरेन्द्र सिंह उर्फ धोलु पुत्र गोकुलसिह जाति राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी ई-4 वैध मघाराम कॉलोनी कोठारी अस्पताल के पिछे पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व आर्मस एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज जाकर हथियार खरिद फरोख्त के बारे में पूछताछ जारी है। थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करते हुए तीन आसामजिक तत्वों के विरूद्व इन्सदादी कार्यवाही की गई।

 

गिरफ्तार गैरसायलों का नाम पता:-

01. अहमद कादरी पुत्र मोहम्मद रमजान जाति कादरी मुसलमान उम्र 40 साल निवासी सैक्टर नं.02 मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर
02. रामस्वरुप पुत्र रामेश्वरलाल जाति जाट उम्र 45 साल निवासी चुंगी चौकी बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर
03. सुरेन्द्र पुत्र गोपाल जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी 12/230 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26