
भू- माफियाओं ने नहीं छोड़ा खेल मैदान तक, कर लिया अतिक्रमण





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम समंदरसर में खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि ग्राम समंदरसर में चार साल पहले स्कूल में खेल मैदान के लिये जमीन का आवंटन किया था, परंतु दो साल पहले ही भू-माफियाओं के द्वारा वहां पर अतिक्रमण कर लिया गया और मकान भी बनना लिये। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम वासियों ने बार-बार एसडीएम और तहसीलदार को अवगत करवाया, मगर जमीन का अतिक्रमण नहीं हटाया गया। बरहाल ग्रामीणों ने आज बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि स्कूल के खेल मैदान को जल्द से जल्द अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया जाए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |