मशीन मंगवाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, - Khulasa Online मशीन मंगवाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, - Khulasa Online

मशीन मंगवाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे,

बीकानेर। शहर के व्यापारी से मशीन मंगवाने के नाम पर झांसा देकर 17 लाख रुपए हड़पने के आरोप में सदर पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीडि़त से 16 लाख रुपए मशीन व एक लाख 20 हजार रुपए उसे बीकानेर में मंगवाने का कहकर दो बार में लिए। बाद में न मशील मंगवाकर दी। न ही उसे रुपए लौटाए। तिलक नगर के विकास नेगी ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र धर्मेंद्रसिंह शेखावत जो उसी के पड़ोस में रहता है।धर्मेंद्रसिंह ने बोला कि गंगाशहर का सुरजीत बाठियां उसका मिलने वाला है। जान पहचान होने पर आरोपी सुरजीत बाठियां विकास और धर्मेंद्रसिंह को वाइपर व झावे बनाने का बिजनेस करने का बोला। वीडियो कॉल पर आरोपी ने बागडियों के मोहल्ले के शांतिलाल बाठियां, खेमचंद डागा, जोधपुर के राकेश शर्मा व कोलकाता के मनीष मूंदड़ा से यह कहकर मुलाकात करवाई कि वह उसके बिजनेस पार्टनर है। सभी को एक साथ वीडियो कॉल पर देखने के बाद विक्रम व धर्मेंद्रसिंह आरोपियों के झांसे में आए गए। उन्होंने आरोपियों को बीकानेर कोर्ट परिसर में जाकर 16 लाख रुपए नकद दे दिए। उन्हें एक महीने में मशीन आगरा से बीकानेर पहुंचाने झांसा दिया गया। एक महीने बाद आरोपियों ने उससे एक लाख 20 हजार रुपए ट्रांसपोटेशन का कहकर और ले लिए।
उसके बाद भी जब मशीन आरोपियों ने नहीं लाकर दी तो वह रुपए मांगने लगा। इस दौरान आरोपियों ने धर्मेंद्रसिंह के खाते में 30 हजार रुपए जमा करवा दिए। शेष 16 लाख 90 हजार रुपए लौटाने के लिए कई दिन टालमटौल करने के बाद आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26