रॉयल्टी कलेक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूटे,मामला दर्ज - Khulasa Online रॉयल्टी कलेक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूटे,मामला दर्ज - Khulasa Online

रॉयल्टी कलेक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूटे,मामला दर्ज

गजनेर थाने में पांच नामजद समेतसात-आठ अन्य के खिलाफ मामला
बीकानेर. रॉयल्टी कलेक्शन कर वापस ऑफिस जा रहे रॉयल्टी कलेक्शन ऑफिसर के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार देररात की है। पीड़ित चूरू के पायली निवासी तेजूसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत ने गजनेर थाने में चार नामजद सहित सात-आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार रॉयल्टी ऑफिसर ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस-ग्यारह बजे वह समुन्द्र सिंह व चन्दन मेघवाल के साथ चानी नाका, गोलरी नाका, सांखला फांटा, अरियन्त फांटा, मयूर कांटा, कच्छावा कांटा, श्रीराम कांटा से रॉयल्टी का कलेक्शन लेकर बोलेरो गाड़ी से टेचरी फांटा ऑफिस जा रहा था। टेचरी फांटे के पास पहुंचे तो दो गाड़ियों में पदमसिंह, सहदेव सिंह, देवेन्द्रसिंह, डीपी बन्ना व सात-आठ अन्य व्यक्ति आए। उन्होंने बोलेरो गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ियां लगाकर रोक लिया।
पदमसिंह के पास पिस्तौल और अन्य आरोपियों के पास लाठियां थी। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी में रखे रॉयल्टी कलेक्शन सात लाख 50 हजार रुपए लूट ले गए।
पुलिस को सूचना दी, नाकाबंदी कराई
गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। वहीं नामजद आरोपियों के ठिकाने पर भी दबिश दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26