लाखो रूपये खाते मे आने के बाद भी किसान का नही डोला मन मालिक को ढूंढा कर लोटाए रूपये - Khulasa Online लाखो रूपये खाते मे आने के बाद भी किसान का नही डोला मन मालिक को ढूंढा कर लोटाए रूपये - Khulasa Online

लाखो रूपये खाते मे आने के बाद भी किसान का नही डोला मन मालिक को ढूंढा कर लोटाए रूपये

 

बीकानेर।आज के जमाने जहां किसी को सड़क से कुछ रुपए भी मिल जाए तो वह उसे अपना समझ कर रख लेते हैं। ऐसे में एक किसान ने अपनी ईमानदारी का एक ऐसा उदाहरण समाज में दिया है, जिसे कोई भूला नहीं सकता। जेगला गांव के किसान के ईमानदारी के इस कारनामें की चारों तरफ तारीफ की जा रही है। किसान का यह काम ना सिर्फ काबिल-ए-तारीफ है, बल्कि से कई लोग ईमानदारी की प्रेरणा भी ले रहे हैं।

पुनिया के अकाउंट में 7 जून को अचानक 2.58 लाख रुपये आ गए, जिन्हें लेन देन की जानकारी नहीं होने के कारण अपने अकाउंट की जानकारी श्री विष्णु सुगर अहमदाबाद के युवा उद्यमी सुरेंद्र बिश्नोई को दी, जिन्होंने अकाउंट में किसी अन्य अकाउंट से क्रेडिट होना बताया।
हेतराम पुनिया ने ये रुपये रखने से इनकार कर दिया और ये रुपये असली मालिक तक पहुंचाने की इच्छा जाहिर कर दी, जिस पर लूणकरणसर की एक पार्टी की जय अम्बे ट्रेडर्स फर्म द्वारा जेगला निवासी हेतराम पुनिया के अकाउंट में राशि गलती से डाली जाने की जानकारी मिली। शुक्रवार को जय अम्बे ट्रेडर्स के मालिक दीपक जैन को बुलाकर उन्हें 2.58 रुपये की राशि चेक के द्वारा लौटा दी गई, जिस पर जैन ने हेतराम पुनिया का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26