लेडी डॉन ने कहा किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा अपने दम पर ड्रग्स लेती हूं

लेडी डॉन ने कहा किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा अपने दम पर ड्रग्स लेती हूं

नागौर। राजस्थान की लेडी डॉन की लिस्ट में अनुराधा चौधरी और रेखा मीणा के बाद एक नया नाम जुड़ गया है। यह है नागौर की रहने वाली कमला चौधरी। लेडी डॉन के तौर पर अपने आप को पेश करने वाली कमला भी सोशल मीडिया के जरिए नेताओं और पुलिस अफसरों को धमकी देकर क्राइम की दुनिया में पॉपलुर होने की कोशिश में है। इस लेडी डॉन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो नागौर एसपी राममूर्ति जोशी को चैलेंज कर रही है।
लेडी डॉन का चैलेंज- किसी के बाप में दम है तो रोक के दिखा दे
नागौर जिले के बारानी गांव की रहने वाली 27 साल की कमला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि ‘अपने दम पर ड्रग्स खाती हूं, एसपी से पैसे लेकर नहीं’ इसी वीडियो में कमला नागौर के कई नेताओं को भी धमका रही है। इन नेताओं में जिले के कई सरपंचों का नाम लेडी डॉन ले रही है। वीडियो में कमला बोल रही है कि मैं एमडी रोज खाती हूं , और यह अपने दम पर खाती है। एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं। किसी के बाप में दम है तो उसको रोक के दिखा दे। एसपी मेरी रिकार्डिंग देख रहा है। वह बताए कब उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे।
लेडी डॉन ने कहा कि – नागौर में हाइलाइट होना है हर तरह से। वह किसी से डरने वाली नहीं है। इसके अलावा वीडियो में वह बोल रही है कि उसके एमडी खाने से पुलिस को भी कोई दिक्कत नहीं है। कई पुलिस कर्मियों को वो अब तक निकाल चुकी है।
11 लाख की ठगी का आरोप
कमला चौधरी पर दिसंबर 2020 में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए ऐंठने का आरोप था। इसके बाद नागौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। वह अक्सर ऐसे वीडियो जारी कर रसूखदार लोगों को धमकाती है। कमला ने एक और वीडियो जारी किया था। जिसमें वह पुलिस को भी चैलेंज करते हुए कह रही थी कि तक कोई उसका बाल बाका नहीं कर पाया है। मैं चाहती हूं कि कोई मुझे थाने ले जाए, लेकिन कोई कुछ करता ही नहीं है।
हथियारों के साथ बनाती है वीडियो, फायर भी
सोशल मीडिया की अलग-अलग प्रोफाइल पर कमला चौधरी हथियारों के साथ वीडियो व फोटोज रेग्यूलर अपडेट करती है। इनमें पुलिस की गाड़ी में बैठे हुए उसके एक फोटो को लेकर कई सवाल भी उठे हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कमला के धमकी से लेकर नशे के धंधे से जुड़े होने वाले के कई वीडियो हैं। लाइव के समय कमला के हाथ में शराब की बोतल और कारतूस भी दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कमला चौधरी के बारे में युवाओं में काफी क्रेज है। वह खुद अपने हर कारनामे की रील्स शेयर करती है। कमला ने हथियारों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ फायरिंग करते हुए का भी एक वीडियो शेयर किया।
पुलिस को चैलेंज करने को लेकर ्रस्क्क राजेश मीणा ने कहा है कि इस पूरे मामले को दिखवाया जाएगा। अगर कुछ आपत्तिजनक वीडियो है तो कार्रवाई भी की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |