नेता प्रतिपक्ष की कमी हुई महसूस, हंगामें के बीच महापौर ने पेश कर दिया बजट

नेता प्रतिपक्ष की कमी हुई महसूस, हंगामें के बीच महापौर ने पेश कर दिया बजट

बीकानेर। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। जैसे ही वेटरनरी ऑडिटोरियम में बजट के लिए बैठक शुरु हुई वैसे ही कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया उनकी मांग थी कि बैठक में इतनी पुलिस की क्या आवश्यकता थी। देखने में आया कि सदर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ था। पार्षदों का कहना है कि निगम बजट बैठक में भारी पुलिस जाब्ता पहली बार देखा गया, जिसकी जरूरत नहीं है। पार्षदों का कहना है कि उन्हें भी अपने मुद्दे रखने का अधिकार है। साथ ही बेरिकेट्स भी लगाए गये है। पार्षद इन दो मुद्दों सहित विकास कार्यों में वार्डों के साथ किये भेदभाव को लेकर बैठक शुरू होते ही हंगामा कर दिया।

महिला पार्षद अंजना खत्री बेरिकेट्स को लांघकर महापौर की कुर्सी तक जा पहुंची और महापौर को काले झंडे दिखाए। बजट के दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष की कमी एकबार फिर सामने आई। इसका मुख्य कारण है अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं हुई। महापौर ने इसका फायदा उठाते हुए बिना किसी की सुने बजट पेश कर दिया। महापौर बजट भाषण दे रही थी इस दौरान पार्षदों ने उनके माइक को बंद कर दिया। यहां पार्षदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया। बता दें कि महापौर सुशीला कंवर निगम के प्रस्तावित बजट को सदन के पेटल पर रख रही हैं। बजट बैठक के लिए दो विचारणीय बिन्दु रखे गए हैं। निगम के वर्तमान बोर्ड का तीसरा बजट 362 करोड़ 33 लाख 35 हजार रुपए का प्रस्तावित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |