Gold Silver

 बीकानेर में 200 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री कोलायत क्षेत्र में खान मालिको की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ।  शनिवार को गुडा ग्राम पंचायत के समोरखी गाँव मे के के माइन्स के 200 फुट गहरे गढ़े में गिरने से एक मजदूर जी मौत हो गयी जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनि अभियंता को दी तो खनि अभियंता ने माइन्स सेफ्टी का मामला बताते हुवे पला झाड़ दिया ! जब इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार को दी तो तो मौके पर उपखण्ड अधिकारी ,राजस्व तहसीलदार पुलिस प्रशासन मोके पर पहुँचा औऱ मौका देखा तो सामने सच्चाई आई बिना बैच के 200 फुट गढ़ा गहरा होने के कारण यह हादसा हुवा ! ग्रामीणो का कहना है कि कई बार आस पास की खदानो मे पशु गिरते है और 4 महीने पहले गोलरी गांव मे खदान मे गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी ! ग्रामीणों ने प्रशासन से माइन्स मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

 
इनका कहना है

समाज सेवी दलीपसिंह राजपुरोहित का कहना है कि कोलायत क्षेत्र मे खान मालिको द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिसे लगातार जन हानि होती रहती है कई बार खनि अभियंता को इस चीज से संबंध में अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई जिसके परिणाम स्वरूप यह हादसे होते रहते हैं।

Join Whatsapp 26