
निर्माणाधीन बिल्डिंग में फंदा लगाकर मजदुर ने की आत्महत्या





निर्माणाधीन बिल्डिंग में फंदा लगाकर मजदुर ने की आत्महत्या
बीकानेर। निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी छत वाली लोहे की सीढ़ियों से फंदा लगाकर एक श्रमिक ने जान दे दी है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय राजू जेना पुत्र सादुचरण जेना निवासी चदंनपुर केंद्रपाड़ा, उड़िसा, ने आज सुबह अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। नेशनल हाइवे पुलिया के पास निर्माधाधीन बड़ी इमारत में राजू पंल्बर का कार्य करता था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है व शव को बीकानेर पीबीएव की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर र ही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |