लोकप्रियता के टॉप पर मोदी:सालभर में 20% गिरी रेटिंग, फिर भी 13 देशों के नेताओं में टॉपर - Khulasa Online लोकप्रियता के टॉप पर मोदी:सालभर में 20% गिरी रेटिंग, फिर भी 13 देशों के नेताओं में टॉपर - Khulasa Online

लोकप्रियता के टॉप पर मोदी:सालभर में 20% गिरी रेटिंग, फिर भी 13 देशों के नेताओं में टॉपर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर और भारत में उसके बुरे प्रभाव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में ग्लोबल लीडर्स की रैंकिंग में मोदी टॉप पर हैं। उनकी लोकप्रियता को 100 में 66% नंबर मिले हैं।

इस सर्वे में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देश के नेताओं को शामिल किया गया था। हालांकि, सर्वे में बताया गया है कि पिछले एक साल में मोदी की लोकप्रियता में 20% गिरावट आई है। फिर भी जून की शुरुआत तक 66% लोग मोदी को पसंद करते हैं।

भारत के 2,126 लोग सर्वे में शामिल
सर्वे में भारत के 2,126 लोगों को शामिल किया गया। इसमें 28% लोगों ने मोदी की लोकप्रियता को अस्वीकार भी किया। सर्वे में सिर्फ 3 देश के नेताओं की रेटिंग 60 के ऊपर है। सर्वे में मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर है। उनकी रेटिंग 65% है। इसके बाद तीसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं। इनकी रेटिंग 63% है।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस अमेरिका, भारत, फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन और ब्रिटेन के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करता है और हर सप्ताह नए डेटा के साथ अपना पेज अपडेट करता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26