Gold Silver

कुलरिया फिर बने देवदूत, आग से जले आशियाना पीडि़त को दी आर्थिक सहायता

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिलवा गांव के एक घर मे आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीडि़त गिरधारीराम मेघवाल ने बताया कि आग से अनाज, कपड़े, जेवरात, नगदी व घरेलू सामान जलने से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग से हुए नुकसान की सूचना मिलने कुलरिया परिवार से भामाशाह भंवर कुलरिया व नरसी कुलरिया मौके पर पहुंचे व भामाशाह नरसी कुलरिया ने पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपए का आर्थिक सहायता दी। सरपंच प्रतिनिधि खुमचंद ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp 26