नापासर में कोरोना का महाविस्फोट, सीएमएचओ पहुंचे नापासर, आज इतने आए पॉजिटिव इन क्षेत्रों से - Khulasa Online नापासर में कोरोना का महाविस्फोट, सीएमएचओ पहुंचे नापासर, आज इतने आए पॉजिटिव इन क्षेत्रों से - Khulasa Online

नापासर में कोरोना का महाविस्फोट, सीएमएचओ पहुंचे नापासर, आज इतने आए पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो कोरोना ने शहर के आस पास के गांवों में अपना कहर जबदरस्त बरपाया है। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट में नापासर का एक भी पॉजिटिव नहीं दिया। लेकिन एक वायरल लिस्ट में नापासर से 103 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। खुलासा न्यूज पोर्टल ने इस बारे में पहले ही चेताया था कि अब लोगों को खुद को कोरोना से बचाना होगा। जो आज आंकड़े नापासर से सामने आए है उसका नतीजा है हाल ही हुए सरपंच चुनावों में जिस तरह से जीते सरपंचों ने विजय रैलियां के दौराना कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उडाई और प्रशासन आंख मूधंकर बैठा रहा। जिसका नतीजा आज बीकानेर व उसके आस पास के ग्रामीण भुगत रहे है। जब इस बारे में सीएमएचओ से बात की उन्होंने इसकी पुष्टि करने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट तो गुरुवार की है। जबकि गुरुवार को भी इतना बड़ा विस्फोट नहीं था। शुक्रवार को नापासर की आई रिपोर्ट की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इन सब को मिलाकर बीकानेर में अब कुल 368 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। बीकानेर में अब तक कुल आंकड़ा 14582 तक पहुंच गया है। बीकानेर में अब तक कुल 184 जनों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना को रोकने में पूर्णतया असफल हो रही सरकारें अब आंकड़ों में कोरोना को हरा रही है। पिछले कई दिनों से आंकड़ों में हेराफेरी का काम चल रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वो ही आंकड़े बताये जा रहे है जो उन्हें मुख्यालय से बताने के लिए कहा जाता है। मेडिकल कॉलेज से जहां जांचें होती है, वहां से सरकार को जाने वाली रिपोर्टस में आंकड़े कुछ और होते हैं और वास्तविकता में जो आंकड़े होते है उनको जानकर हर किसी को हैरानी होगी। आज शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा 265 की हुई है लेकिन सूत्रों के अुनसार 368 कोरोना पॉजिटिव मिले है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार आंकड़ा इससे भी ज्यादा है।
नापासर के इन इलाको से आए है पॉजिटिव, पाटा बास से 5, रेलवे स्टेशन से 4, नेहरु चौक से 8, उत्तरदा बास से 3, मीडिल स्कूल से 5, गांधी चौक से 4,जाटा के बास से 6, मीडिल स्कूल के पीछे से 3, हरिाम पुरा से 4, मैन बाजार से 2, नापासर गांव से 33 मरीज सामने आए है।
सीएमएचओ पहुंचे नापासर
जैसे ही नापासर से 103 पॉजिटिव की लिस्ट सामने आई कि स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सीएमएचओ तुरंत अपनी टीम को लेकर नापासर पहुंचे और जिन इलाको से पॉजिटिव सामने आए है उनका दौरा कर लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव करो। एक तरफ सीएमएचओ मना कर रहे थे कि इतने मरीज नहीं आये है वहीं दूसरी तरफ 103 की लिस्ट वायरल होते ही नापासर जा पहुंचे सीएमएचओ अगर 130 पॉजिटिव मरीज नहीं आये तो फिर सीएमएचओ नापासर अचानक क्यों पहुंचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26