कोलायत सरोवर में डूबने से एक की मौत, चार को बचाया






बीकानेर। पूर्णिमा पर्व के अवसर पर कोलायत तीर्थ स्नान करते समय एक युवक कोलायत सरोवर में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीर्थ स्नान करते समय नाल निवासी चन्द्रराम 65 वर्ष का पैर फिसल गया जिससे वह तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ चार जने नहाने उतरे कि वह भी डूब रहे थे जिसको एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने तुरंत बचा लिया। एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही सरोवर के चारों तरफ अपनी नजर रखी हुई थी।


