
जानिए राजस्थान में कब तक रहेगा सर्दी का असर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। फाल्गुन का महीना आने में अभी 15 दिन का समय है, लेकिन इससे पहले लोगों को तेज सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने फरवरी के लिए जो फोरकास्ट जारी किया है, जिसमें मिड फरवरी तक राजस्थान सुबह-शाम तेज सर्दी का अनुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहने की संभावना है। हालांकि दिन में अगले 2-4 दिन से सूरज की तपिश बढऩे लगेगी और दिन में गर्मी का असर थोड़ा तेज होने लगेगा। मौसम केन्द्र दिल्ली के मुताबिक फरवरी में बीकानेर, जयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहने और उदयपुर संभाग के जिलों में सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिन का तापमान कई शहरों में फरवरी के मिड तक 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।


