पांच नामी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स रेड, 38 ठिकानों एक साथ 40 टीमों की छापेमारी, मिला भारी मात्रा में कैश - Khulasa Online पांच नामी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स रेड, 38 ठिकानों एक साथ 40 टीमों की छापेमारी, मिला भारी मात्रा में कैश - Khulasa Online

पांच नामी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स रेड, 38 ठिकानों एक साथ 40 टीमों की छापेमारी, मिला भारी मात्रा में कैश

खुलासा न्यूज नेटवर्क। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को जयपुर में 5 नामी बिल्डर ग्रुप के 38 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। गुरुग्राम में बिल्डर ग्रुप के 2 ठिकानों पर टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टिप मिली थी की ये बिल्डर्स जयपुर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट्स, प्लॉट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टी की डील कैश में कर रहे थे।

सत्यापन करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अन्वेषण शाखा की 40 टीमों ने गुरुवार सुबह एक साथ छापेमारी की। इनके ठिकानों कॉर्पोरेट ऑफिस, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में चल रहे ऑफिस के साथ-साथ इनके घरों पर भी छापेमारी की गई है। पांचों बिल्डर के जयपुर और गुरुग्राम में 38 ठिकाने बताए जा रहे हैं। इनमें से जयपुर में 36 और ग्रुरुग्राम में 2 ठिकाने हैं।

जयपुर में 36 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी
टीमों ने इन ग्रुप के जयपुर में टोंक रोड, मानसरोवर, राजापार्क, जगतपुरा, सी-स्कीम, सिविल लाइंस, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड, सांगानेर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें इनके कई प्रोजेक्ट, आवास, ऑफिस और सहयोगियों के ठिकाने शामिल हैं। छापेमारी कार्रवाई में करीब 300 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि डिपार्टमेंट को लंबे समय से करोड़ों की अघोषित इनकम की शिकायत मिल रही थी। पांचों बिल्डर जमीन खरीद-फरोख्त में कैश का इस्तेमाल कर रहे हैं। आवास और ऑफिस के बेचान में बड़ी मात्रा में काली कमाई ले रहे हैं। सभी 38 ठिकानों पर एक साथ रेड डालने के लिए 40 टीम तैयार की गई, फिर छापेमारी शुरू की। अब तक की जानकारी के अनुसार इनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी, जमीन खरीद-फरोख्त के डाक्यूमेंट मिले हैं। जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26