
घर से किडनैप कर नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर किया देह शोषण






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को घर से उठाकर ले जाने और गैंगरेप करने का मामला चूरू जिले से सामने आया है। आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर नाबालिग को वापस घर भी छोड़ दिया है। परिजनों के साथ नाबालिग ने भालेरी थाना पहुंचकर चार नामजद और दो अन्य के खिलाफ गैंगरेप और अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है।
मामले की जांच कर रही तारानगर डीएसपी मिनाक्षी के अनुसार भालेरी थाना इलाके की एक पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि करीब तीन साल पहले एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो ले ली थी। उसको सोशल मीडिया पर शेयर करने और जान से मारने की की धमकी देकर रेप करता रहा। 26 अप्रैल को आरोपी ने दिन में मेरे मोबाइल पर मैसेज किया, जिसमें कहा कि रात 11 बजे घर के बाहर आ जाना। अगर नहीं आई तो तेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
रात करीब 11 बजे मेरे घर के आगे बिना नंबरी गाड़ी आकर रूकी, जिसमें सवार लोगों ने घर में घुसकर गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। किसी अंजान जगह ले जाकर गाड़ी में सवार पांच युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर वापस पीडि़ता को घर छोड़कर चले गए। पुलिस ने पीडि़ता की चार नामजद और दो अन्य के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और पॉक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार देर शाम पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।


