सोलर प्लांट लगाने के लिये खेजड़ी पेड़ की चढ़ा दी बलि,देखे विडियो - Khulasa Online सोलर प्लांट लगाने के लिये खेजड़ी पेड़ की चढ़ा दी बलि,देखे विडियो - Khulasa Online

सोलर प्लांट लगाने के लिये खेजड़ी पेड़ की चढ़ा दी बलि,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थानान्तर्गत खीचिंया गांव में सीमेंस घमेसा कंपनी की ओर से लगाएं जा रहे सोलर प्लांट के लिये सैकड़ों की संख्या में खेजड़ी पेड़ काटने का मामला अब गर्मा गया है। जिसको लेकर बीकानेर के एक सजग नागरिक नगेन्द्र पाल सिंह ने जिला कलक्टर को शिकायत की है। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और पुलिस ने मौके का मुआयना कर कंपनी को कटे पेड़ न उठाने के लिये पाबंद किया है। जानकारी मिली है कि खींचिया स्थित सीमेंस घमेसा की ओर से सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में खेजड़ी वृक्ष काटे जा रहे है। यहां प्लांट लगने की कार्यवाही से पहले सैकड़ों की संख्या में हरे खेजड़ी के पेड़ लगे थे। जिन्हें जेसीबी के जरिये हटा दिया गया। जामसर थाने में लिखित परिवाद के बाद जामसर थाने के एएसआई मानसिंह ने मौका मुआयना किया तो पाया की हरी खेजड़ी कटी हुई है। यहां उस समय करीब 60 से 70 पेड़ थे। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को आगामी कार्यवाही तक खेजड़ी के हरे पेड़ नहीं काटने और काटे गये पेड़ों को नहीं उठाने के लिये पाबंद किया है। अब सवाल उठता है कि आखिर राज्य वृक्ष के रूप में दर्जा मिले इस खेजड़ी को काटने के लिये आखिर कंपनी ने कोई अनुमति मांगी। ऐसे में विकास के नाम पर हरे खेजड़ी को काटने और इसकी शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होना संदेह के घेरे में आती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26