खड़े ट्रेलर में घुसी कार दो, गंभीर घायल

खड़े ट्रेलर में घुसी कार दो, गंभीर घायल

महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में सोमवार दोपहर को खड़े ट्रेलर में कार घुस गई ।जिसमें दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सूरतगढ़ की तरफ से आ रही थी । कार तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर अर्जुनसर बस स्टेंड खड़े ट्रेलर के नीचे घुस गई। बस स्टेण्ड पर खड़े राहगीरों ने भागकर कार सवारों की सार सम्भाल की । गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। जिनमें से शाहिल पुत्र सतवीर निवासी चौटाला हरियाणा सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए। घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।इस सम्बंध में थाने में किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई हैं ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |