
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ने किया पौधरोपण






खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर में विद्यालय की आधी संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की समस्त छात्राओं वह वार्डन सरला सुथार इतिहास व्याख्याता सहायक वार्डन द्रोपती चौकीदार संतराम कुमार कुक शांति देवी मूली बाई रोशनी द्वारा पास के ठाकुर जी के मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर साफ सफाई की को पौधरोपण का कार्य किया जिसमें कुल 21 पौधे लगाए व कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में भी 21 पौधे लगाए


