लूणकरणसर/ उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत और गौशालाओं का किया निरीक्षण - Khulasa Online लूणकरणसर/ उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत और गौशालाओं का किया निरीक्षण - Khulasa Online

लूणकरणसर/ उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत और गौशालाओं का किया निरीक्षण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत और गौशालाओं का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा ने आज अर्जुनसर क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। गोवंश में फैले लंपी रोग की रोकथाम के लिए यहां की गौशाला श्री हरि गौ सेवा समिति का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संचालक सदस्यों को रोग से बचाव एवं उपचार की जानकारी दी। श्री वर्मा ने इस रोग से मरने वाली गायों के वैज्ञानिक निस्तारण सहित आसपास के क्षेत्र में रोग से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने की विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक संगठनों से भी इस महामारी में सहयोग का आह्वान किया।
गौशाला के अवलोकन के बाद श्री वर्मा को बरसाती जल भराव की परेशानी से अवगत कराने पर उन्होंने खुद मौका देखा। वार्ड नंबर छः में बने गौरव पथ के निर्माण की तकनीकी त्रुटि से सौ मीटर के दायरे में हरदम एक फुट के करीब पानी भरा रहता है। इस पानी के आसपास के आधा दर्जन घरों का आना जाना पानी की वजह से बाधित है।
पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने अवगत करवाया कि इस समस्या के समाधान हेतु बोरवेल जैसे उपाय असफल हो गए है तथा इस सीसी रोड को इस क्षेत्र में ऊपर उठाकर ही राहत दी जा सकती है।
उपखंड अधिकारी के साथ तहसीलदार रामनाथ शर्मा, नायब तहसीलदार मदनलाल यादव, महावीर मीणा, पशु चिकित्सक कुलदीप, राजेश पारीक आदि दौरे में शामिल रहे। गौशाला के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, सोहनलाल पुरोहित, भवानी जस्सू, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। पिपेरा ग्राम पंचायत में औषधियों का वितरण किया। जहां ग्राम पंचायत में पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत, सरपंच सरस्वती देवी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर में विद्यालय की आधी संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की समस्त छात्राओं वह वार्डन सरला सुथार इतिहास व्याख्याता सहायक वार्डन द्रोपती चौकीदार संतराम कुमार कुक शांति देवी मूली बाई रोशनी द्वारा पास के ठाकुर जी के मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर साफ सफाई की को पौधरोपण का कार्य किया जिसमें कुल 21 पौधे लगाए व कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में भी 21 पौधे लगाए

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26