
कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा मेला : कल सुबह मृगला स्नान, इस स्नान का बड़ा महत्व






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कपिल मुनि के मंदिर पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू हो गया है। मेले में अब तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, अभी तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चल रहा है।
शनिवार सुबह चार बजे से कपिल सरोवर पर मृगला स्नान किया जाएगा। इस स्नान का बड़ा महत्व माना गया है। कहा जाता है कि कार्तिक के अंतिम पांच दिन कपिल सरोवर का जल गंगा जल की तरह पवित्र होता है। इसी कारण बड़ी संख्या में बीकानेर सहित कई जिलों से लोग यहां स्नान करने आते हैं।
पुरुषों के लिए जहां मंदिर के ठीक सामने घाट पर सैक?ों की संख्या में डुबकी लगाई जा रही है, वहीं महिलाओं के लिए अलग से घाट बनाया गया है।


