
करीना ने खोला राज, दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर ऐसा रहा सैफ का रिएक्शन, पढ़कर आप रह जाएंगे हैरान





मुंबईः बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत जोड़ी में शुमार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर तैमूर के अलावा एक और मेहमान आने वाला है. अभी करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने परिवार सहित अपने तमाम फैंस को खुशखबरी देंगी.
हाल ही में सैफ और करीना ने इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई. लेकिन अब करीना कीओर से एक और राज सामने आया है. वो ये हे कि जब सैफ को करीना के प्रेग्नेंट हाेने पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था.
मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार करीना कपूर ने खान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सैफ को पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने के बाद उन्हे अपने परिवार की ओर कोई ऐसा रिएक्शन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सैफ रिलैक्स और नॉर्मल थे, लेकिन प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सैफ बहुत खुश हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ प्लान नहीं था लेकिन ये ऐसा था कि जिसे वो सेलिब्रेट करना चाहते थे और दोनों साथ एन्जॉय करना चाहते थे.
आपको बता दे कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने एक अगस्त की शुरुआत में एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है! करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए हमारे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद. इस खबर के बाद दोनों ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. उल्लेखनीय है कि इस प्रेग्नेंसी से पहले करीना और सैफ के एक और बेटा है तैमूर अली खान. तैमूर इतना क्यूट है और हमेशा सोशल मीडिया पर छाया रहती है.


