
कलश यात्रा निकाली धूम धाम से बल्ब गार्डन में भागवत हुई प्रारम्भ






खुलासा न्यूज़ । कलश यात्रा निकाली धूम धाम से बल्ब गार्डन में भागवत हुई प्रारम्भ सेंकोडो महिलाओं ने श्री मद भागवत कथा का आनंद* श्री बल्ब गार्डन कॉलोनी विकास समिति द्वारा आज से भागवत कथा का आयोजन सुरु हुआ आयोजन से जुड़े श्याम मोदी , मदन लाल मीणा ने बताया कि समस्त कॉलोनी के महिलाओं ने बल्ब गार्डन स्थित सरी भेरू जी मंदिर से पूजा कर सर पर कलश रख के डी जे की धुन पर उत्साह के साथ भागवत स्थल पहुंचे जिसमें आज प्रथम दिन मथुरा वृंदावन से कथा वाचक श्री गोपाल दास की वायश ने अपने मधुर वाणी के साथ कथा का आरंभ किया कथा स्थल पर अनेक कलाकारों ने अपने भजन प्रस्तुत किए कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 तक आयोजित होगी दशरथ सिंह ने बताया नंद उत्सव से राजस्थान की सुप्रसिद्ध झांकियां अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देगी।


