Gold Silver

कल बीकानेर के निजी अस्पताल में बनी लैब, आपताकालीन सेवाऐं व ओपीडी सभी रहेंगे बंद

आज की जो बैठक आरटीएच के विरोध में बीकानेर ज्वाइंट एक्शन कमिटी की और बीकानेर के अन्य डॉक्टर्स की हुई है उसमें निम्न निर्णय लिए गए है.
**आईएमए और एमपीएस के आह्वान पर सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर अपना प्राइवेट क्लीनिक /हॉस्पिटल/ लैब और घर पर मरीज देखना ,11 तारीख को संपूर्ण तरीके से 24 घंटे के लिए बंद रखेंगे( इमरजेंसी सहित)।
**इसके लिए हमें समर्थन देने के लिए RMCTA और ARISDA से पूरी तरह आश्वस्त किया गया है कि इनके मेंबर डॉक्टर्स भी RTH के विरोध में 11 फरवरी को 24 घंटे का संपूर्ण बंद रखेंगे।
**11 फरवरी को सुबह 11 बजे गांधी पार्क में सभी डॉक्टर्स को इकट्ठा हो कर , जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्टर ऑफिस जाना है।
इसके लिए सभी डॉक्टर्स से आग्रह है कि वह स्वयं आगे आए।
**इस बंद को सफल बनाने के लिए 30 डॉक्टर्स की एरिया वाइज 6 टीम्स बनाई गई हैं, जो 11 फरवरी सुबह 8 बजे से अपने एरिया के सभी डॉक्टर्स का बंद रखना सुनिश्चित करेंगे और 11बजे गांधी पार्क आने के लिए मोबिलाइज करेंगे।
**कल शाम यानी 10 फरवरी को शाम को ही यह टीम्स अपने एरिया में जाकर सभी डॉक्टर्स को 11 बजे के बंद के लिए साथ आने के लिए आग्रह करेंगे और उनके क्लीनिक / हॉस्पिटल पर सूचना पट्ट पर 11 के बंद का नोटिस लगाएंगे।
**JAC बीकानेर के जो प्रतिनिधि 11 फरवरी को जयपुर जायेंगे वो RTH विरोध के अगले कदम के लिए सभी सरकारी स्कीम, चिरंजीवी, आरजीएचएस आदि को टोटल बॉयकॉट करने का पक्ष रखेंगे।

Join Whatsapp 26