
काकड़ परिवार ने श्री कृष्ण गौशाला को भूमि दान की






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज श्री कृष्ण गौशाला ढाणी भोपालाराम में स्वर्गीय श्री अमृतलाल काकड़ के सुपुत्र श्री मांगीलाल ,श्री रतिराम गोपालराम वह परमेश्वर ने आज श्री कृष्ण गौशाला ढाणी भोपाल आराम में स्वर्गीय श्री अमृतलाल जी काकड़ के सुपुत्र श्री मांगीलाल ,रतिराम, गोपालराम व परमेश्वर ने अपना पुश्तैनी बाड़ा 200 गुना 500 फुट जो श्री कृष्ण गौशाला के भेंट किया है इस उपलक्ष पर गौशाला के अध्यक्ष राजूराम ने साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया पुश्तैनी बाड़ा 200 गुना 500 फुट (आबादी भूमि) जो श्री कृष्ण गौशाला के भेंट किया है इस उपलक्ष पर गौशाला के अध्यक्ष राजूराम ने साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।।
इस मौके पर गौशाला के गौरीशंकर पारीक, प्रभुदयाल शर्मा, भागीरथ ,जगदीश प्रसाद,
श्रवण कुमार तावनिया कालूराम सिंवर आदि गणमान्य मोजूद रहे


