Gold Silver

अभी अभी / रीट लेवल वन की कट ऑफ़ जारी, शिक्षा मंत्री कल्ला का ट्वीट, सभी चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

अभी अभी / रीट लेवल वन की कट ऑफ़ जारी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का ट्वीट, सभी चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात फाइनल कट ऑफ जारी कर दी। General में पुरुष व महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी। वहीं, OBC महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर ही नियुक्ति मिल जाएगी। SC में 125 और ST 117 का कटऑफ रहा है। इसके साथ ही जन्म तारीख भी दी गई है। सफल कैंडिडेट्स को मई में नियुक्ति मिल सकती है। प्रारम्भिक व माध्यमिक दोनों शिक्षा निदेशालय कट ऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी खुले रहे। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल स्वयं जयपुर चले गए हैं, लेकिन लिस्ट जारी करने के लिए लगातार निदेशालय के संपर्क में रहे।

Join Whatsapp 26