
अभी-अभी : बीकानेर डीएसटी व दो थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही






– पुलिस ने हथियार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन पिस्टल व दो कारतूस बरामद
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला एसपी योगेशयादव के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही की गई है। देशनोक एसएचओ संजयसिंह, जामसर एसएचओ पवन सिंह और बीकानेर डीएसटी ने कार्यवाही करते हुए हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए है। यह कार्यवाही देशनोक-जेगला फांटे पर हुई है।


