
अभी-अभी : कोडमदेसर भैरूंनाथ मेले को लेकर आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते इस बार कोडमदेसर भैरव मेला नहीं भरेगा। कोडमदेसर भैरव मंदिर के पुजारी के अनुसार 18, 19 व 20 सितंबर को मंदिर का मुख्य द्वार बंद रखा जाएगा। वहीं नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि इन तीन दिनों में कोडमदेसर पैदल जाने वाले यात्रियों को करमीसर फांटा, नाल थाना व गांधी प्याऊ पर ही रोक लिया जाएगा। उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


