
बीकानेर संभाग: सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदा किसान






बीकानेर संभाग: सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदा किसान
अनूपगढ़। रायसिंहगनर क्षेत्र के गांव 17 एसएडी निवासी किसान देशराज ने रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव रेडबग्गी के पास रेल से कटकर सुसाइड कर ली। मृतक के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर उसके साथ जमीन की खरीद फरोख्त में साढ़े 15 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप उसके घर के पास रहने वाले एक दलाल पर लगाया गया है। शनिवार को इस संबंध में रामसिंहपुर पुलिस थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई हैं। पुलिस की तरफ से कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में लेकर श्रीबिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्च्युरी में रखवाया, लेकिन परिजनों ने कुछ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई होने तक पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया। रामसिंहपुर थानाप्रभारी देवीलाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच रायसिंहनगर थाना अधिकारी को दी गई हैं। उन्होंने बताया कि शव अभी भी श्रीबिजयनगर मोर्च्युरी में ही हैं। मृतक देशराज (50) पुत्र लक्ष्मण राम बावरी के पुत्र हेमंत कुमार की तरफ से दर्ज करवाए गए प्रकरण में लिखवाया है कि उसके पिता को कृषि भूमि के लिए भूमि खरीदनी थी, जिसके लिए बाजूवाला के पास ढाणी में रहने वाले बीरबलराम व 6 एनजेडपीडी निवासी सुलतान राम व 6 जेकेएम निवासी विजयपाल व जैतसर के पास रहने वाले बॉक्सर व अमरजीत सिंह मानेवाला नामक दलालों से मिला। जिस पर उसके पिता उनके धर्मभाई बलराज नायक निवासी 11 एसएडी को भूमि दिखाई। उक्त दलालों ने कहा कि यह भूमि बलवीर कौर पत्नी जीत सिंह जाति बाजीगर निवासी मानेवाला तहसील सूरतगढ के नाम से कब्जा काश्त में है। जिसकी सस्ते दामों पर हम रजिस्ट्री करवा देगें। उसके पिता व उसके पिता के धर्मभाई बलराज द्वारा 1-2 बार मौका पर जाकर देखा गया। भूमि पसन्द आने पर उक्त भूमि खरीदने का करार कर लिया।


