Gold Silver

बीकानेर: फोन हैक कर खाते से निकाल लिए लाखों रुपए

बीकानेर: फोन हैक कर खाते से निकाल लिए लाखों रुपए

बीकानेर। साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अब फोन हैक कर खाते से लाखों रुपए निकाला लिए। जानकारी के अनुसार बज्जू थाना क्षेत्र से मोबाइल को हैक कर लाखों रूपये निकालने का मामला सामने आया है । यह चक दो चारणवाल हाल 132 केवी कॉलोनी क्वाटर आर 6/ 2 में रहने वाले पवन कुमार बिश्नोई ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 19 अक्टूबर को बालासर उड़ीसा निवासी प्रीतम बेहेरा ने मेरी पत्नी का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 5,80,000 रूपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Join Whatsapp 26