पत्रकार के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकार संगठनों ने एसपी को दिया ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, देखे वीडियों - Khulasa Online पत्रकार के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकार संगठनों ने एसपी को दिया ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, देखे वीडियों - Khulasa Online

पत्रकार के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकार संगठनों ने एसपी को दिया ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एक पत्रकार साथी के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट करने की घटना पर बीकानेर के पत्रकारों ने रोष जताते हुए पैदल मार्च निकाला और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने व ठेके के लाइसे ंस को निरस्त करने की मांग की। बीकानेर प्रेस क्लब व जार संगठन की अगुवाई में गंगा थियेटर से एसपी निवास तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया। एसपी निवास पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव स्वयं पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे। यादव ने बताया कि इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। साथ ही शराब ठेका संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उधर संभागीय आयुक्त व आबकारी आयुक्त पर फोन से वार्ता के दौरान उन्होनें ठोस कार्यवाही का आश्वासन पत्रकारों को दिलाया। बाद में सभी साथी अस्पताल में अशोक पारीक से मिलकर उसकी कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू, व जार के प्रदेश् उपाध्यक्ष भवानी जोशी,बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा व महासचिव विक्रम जागरवाल, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी, एपीआईथ्री के अध्यक्ष नौशाद अली,लक्ष्मण राघव,कुशाल सिंह मेड़तिया ,शिव भादानी , निखिल स्वामी,अरविन्द व्यास,मनीष पारीक,अजीज भुट्टा,धीरज जोशी,पवन भोजक,,अलंकार गोस्वामी,राजेश रतन व्यास,गुलाम रसूल,सुमित व्यास,रामस्वरूप भाटी,जितेन्द्र व्यास,महेन्द्र मेहरा,गिरीराज भादाणी,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा,दिनेश जोशी,,घनश्याम स्वामी,जीतू बीकानेरी,मुकुन्द व्यास,मोहन कडेला,साहिल पठान आदि शामिल रहे।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26